Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः 1500 मीटर में पिन्टू व 800 मीटर दौड़ में यह रहें अव्वल……डिग्री कालेज में हुआ 38 वां……छात्र, छात्राओं ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा…..

रिपोर्ट-राम आशीष भारती

खेल प्रतियोगिता से मजबूत होती है इच्छा शक्ति-डा. कुंदन सिंह

महाविद्यालय में दो दिवसीय 38 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का प्रथम दिन हुआ आयोजन

चकिया, चंदौली। सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को दो दिवसीय 38 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। जो क्रीड़ा समारोह का प्रथम दिन रहा है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह के मुख्य अतिथि डा. कुंदन सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी रहें। श्री सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं से छात्रों के अंदर भाग लेने की इच्छा शक्ति मजबूत होती है। वह किसी भी प्रतियोगिता में दृढ़ इच्छा के साथ प्रतिभाग करने में सक्षम होते हैं। वहीं छात्र छात्राओं को जागरुक करते हुए डब्लूएचओ हेल्थ के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डा. संगीता सिन्हा ने कहा कि महाविद्यालय में 60 प्रतिशत से अधिक छात्राएं हैं। उन्हें आज यह अवसर मिला है कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें। पहले की महिलाओं को इस तरह के अवसर नहीं मिलते थे। सुनीता विलियम्स का उदाहरण देते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि आज महिलाएं जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक के अभियानों में हिस्सा लेकर विश्व को नई जानकारियां दे रही हैं। हार जीत की अपेक्षा प्रतिभाग करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस दौरान महाविद्यालय की विशेषज्ञ प्रोफेसर डा. प्रियंका पटेल, डा. मिथिलेश कुमार, डा. अमिता सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह, डा. श्याम जनम आदि महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन रमाकांत गोड व कार्यक्रम आयोजक स्वागत डा. सरवन यादव ने किया।


1500 मीटर में पिन्टू व 800 मीटर दौड़ में प्रदुम्न रहे अव्वल

प्रथम दिन के प्रतियोगिता में छात्र व छात्राओं ने बढ़चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाई। छात्र वर्ग के 800 मीटर दौड़ में प्रदुम्न यादव, युसुफ अंसारी, गुरु यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान रहें। 100 मीटर दौड़ में प्रियांशु विश्वकर्मा, प्रदीप, रामजीत सोनकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। वहीं छात्रा वर्ग 100 मीटर दौड़ में कुमारी काजल, कुमारी सत्यभामा, रंजना सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। उंची कूद छात्र वर्ग में विशाल मौर्या, किशन कुमार भारती, शिव कुमार क्रमशः स्थान प्राप्त किए। छात्र वर्ग 1500 मीटर दौड़ में पिन्टू कुमार शर्मा, गुरु यादव, दीपक कुमार ने बाजी मारी। छात्रा वर्ग 200 मीटर दौड़ में कुमारी नीलू सिंह, रुबी सोनकर, कुमारी रोशनी ने क्रमशः विजय पताका पहराई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *