Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

चंदौली से सटे यहां कोरोना की दूसरी लहर रोकने के लिए गाइडलाइन जारी, एक सप्‍ताह तक क्‍वारंटाइन का आदेश….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। देश में कोरोना वायरस के दूसरी लहर की आशंका के बीच बढ़ते मामलों की वजह से अब पूर्वांचल में मुंबई और केरल से लौटने वाले लोगों को अब एक सप्‍ताह तक क्वारंटाइन रहना होगा। त्‍योहारों को देखते हुए अब बाहर या प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर ऐसे लोगों को चिन्हित करेगा। कोरोना सरीखे लक्षण मिलने पर तत्काल उनकी सैंपलिंग की जाएगी। वाराणसी और आसपास पूर्वांचल के जिलों के लोग मुंबई और केरल आदि क्षेत्रों से लौटते हैं तो उनपर विशेष नजर होगी। आगामी माह में होली की वजह से लोगों का आवागमन भी खूब बढ़ जाएगा इस कारण स्वास्थ्य महकमा भी काफी अलर्ट मोड में है। वाराणसी में आने वाले गैर जनपद के लोगों को चिन्हित करके वह के स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जाएगी। बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी जबकि बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की निगरानी शुरू की कर दी गई है। वहीं वाराणसी रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को चिन्हित करने का काम शुरू करने की तैयारी है।

कोरोना के मामले सामने आने पर घट रही यात्रियों की संख्या

देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोनावायरस दोबारा पांव पसार रहा हैॉ ऐसी स्थिति में विमान यात्रियों की संख्या में एक बार फिर कमी देखने को मिल रही है। जनवरी तक जहां प्रतिदिन करीब चार हजार विमान यात्री वाराणसी एयरपोर्ट से प्रस्थान करते थे वहीं अब प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या घटकर 29 सौ से साढ़े तीन हजार तक पहुंच गयी है। अधिकारियों का मानना है कि कोरोनावायरस के नए मामले सामने आने के बाद यात्री अब हवाई यात्रा करने से कतरा रहे हैं जिसके चलते संख्या में कमी हुई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *