Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

चंदौली से सटे यहां अब गंगा की लहरों पर क्रूज में रचाइए शादी, मार्च से शुरू होगी सेवा….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। गंगा की लहरों पर रो.रो क्रूज जलपोत चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। टेंडर की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च से संचालन शुरू हो जाएगा। रो.रो पहले चरण में बनारस से मीरजापुर वाया चुनार तक संचालित होंगी। इस रो.रो को लोग शादी ब्याह, पार्टी, सैर सपाटा आदि के लिए बुकिंग भी करा सकेंगे। नीलामी के बाद रेट निर्धारण की बात कही जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो रो.रो की संख्या बढ़ेगी और फेरी ज्यादा लगाएगी। दूसरी तरफ वाराणसी से हल्दिया के बीच संचालित जलपोत को लेकर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण व शिपिंग कारपोरेशन के बीच सोमवार को सेमिनार के दौरान महत्वपूर्ण समझौता हुआ। इस फैसले के तहत तीन जहाज लाल बहादुर शास्त्री 300 टन क्षमता, रविंद्र नाथ टैगोर 300 टन क्षमता व होमी जहांगीर भाभा 600 टन क्षमता जलपोत भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण कारपोरेशन को संचालित करने को देने की बात कही गई। यह भी बताया गया कि अब तक दो चरणों की सफल टेस्टिंग के बाद जलपोतों के संचालन को लेकर शीघ्र समय सारिणी निर्धारित कर दी जाएगी। संचालन पीपीपी माडल पर कराने को भी कहा गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *