Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया – 8 मार्च को बेटियों को दे रहा है यह स्कूल विशेष आफर..….डालिम्स का अनोखा पहल……फ्री में ले एडमिशन, करेंगे अपने सपने को साकार, बेटियां बोझ नहीं बल्कि आपका गौरव – MD

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बच्चियां लें सकती हैं निःशुल्क एडमिशन

यह अवसर क्षेत्रीय प्रतिष्ठित डालिम्स सनबीम स्कूल दे रहा

चकिया, चंदौली। क्षेत्र का प्रतिष्ठित डालिमस्स सनबीम स्कूल इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक नया कार्य करने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित स्कूल महिला दिवस के अवसर पर फ्री में एडमिशन व फ्री में स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण करने को ठान लिया है। यह सुनहरा अवसर 8 मार्च को क्षेत्रीय बेटियों के लिए एक लाभदायक अवसर बन सकता है। बेटियां निःशुल्क एडमिशन व अन्य उपहार स्वरूप स्कूल में जाकर प्राप्त कर सकती हैं। ऐसा कहना स्कूल के एमडी का है।

बतादें कि प्रतिष्ठित स्कूल डालिम्स सनबीम के एमडी डा. विवेक प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बेटियां देश की भविष्य हैं। उनको शिक्षा दीक्षा में कमी बिल्कुल नहीं होना चाहिए। इसका हमेशा ध्यान स्कूलों को रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय प्रतिष्ठित डालिम्स सनवीम स्कूल में बेटियां पहुंच कर उपहार स्वरूप निःशुल्क एडमिशन व अन्य उपहार इस अवसर के रूप में प्राप्त कर सकती हैं। यह अवसर सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ही मिल सकता है।

स्कूल की प्रबंध व्यवस्थाओं ने यह ठान लिया है कि हर हाल में महिलाओं को शिक्षित कर उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना परचम लहराने का मौका मिले। जब बच्चियों शिक्षित रहेगी तभी वह अपना झंडा देश और विदेश में जाकर गाड़ेंगी। चकिया जैसे पिछड़े क्षेत्र में यदि इस तरह के अवसर दिए जाएं तो पिछड़े व जागरूकता से भटकी हुई बच्चियों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सकती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *