Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

कौन हैं यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव, लखनऊ से हुई है स्कूलिंग; 2021 में भी हासिल की थी सफलता…..

लखनऊ। सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट आ गया है। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी में टॉप किया है।

UPSC द्वारा सूचना के मुताबिक CSE 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (AIR 1) किया है। वहीं, इसके बाद अनिमेष प्रधान ने दूसरा (AIR 2) और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (AIR 3) स्थान प्राप्त किया है।

आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की 485 रैंक

यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं। लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की है। साल 2021 में आदित्य ने यूपीएससी में 485 रैंक हासिल की थी।

ये हैं टॉप- 10 टॉपर

रैंक

रोल नंबर

नाम

1

2629523

आदित्य श्रीवास्तव

2

6312512

अनिमेष प्रधान

3

1013595

डोनुरू अनन्या रेड्डी

4

1903299

पी के सिद्धार्थ रामकुमार

5

6312407

रुहानी

6

0501579

सृष्टि डबास

7

3406060

अनमोल राठौड़

8

1121316

आशीष कुमार

9

6016094

नौशीन

10

2637654

ऐश्वर्यम प्रजापति

यहां देखें रिजल्ट

सिविल सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी हो गए हैं और इसमें सफल घोषित किए गए सभी उम्मीदवारों की सूची UPSC की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर देख सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *