Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

आइआइटी कानपुर के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, उखड़ती सांसों को जिंदगी देगा आक्सीजन केन……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। कोरोना काल ने हमें आक्सीजन की अहमियत बता दी है। न जाने कितने मरीजों ने इसकी कमी से दम तोड़ दिया था। अब ऐसे मरीजों को राहत मिलेगी। आइआइटी के स्टार्टअप स्पिन नैनोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने एक ऐसा आक्सीजन केन बनाया है। जिससे सांस के रोगियों को घर पर तुरंत उपचार दिया जा सकता है। घर से अस्पताल के बीच की दूरी तय करने में भी यह उखड़ती सांसों के लिए संजीवनी साबित होगा क्योंकि इसमें 200 पफ स्प्रे की सुविधा है। जरूरत के हिसाब से ये मरीज को कई बार दिया जा सकता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसे मेक इन इंडिया के तहत आइआइटी स्थित ईस्पिन नैनोटेक स्टार्टअप ने 10 लीटर आक्सीजन का आक्सीजन केनिस्टर आक्सीजन केन बनाया है।

यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट आफ केमिकल टेक्नोलाजी जलगांव से एमटेक के पूर्व छात्र नितिन चराटे ने बीटेक के पूर्व छात्र सोहिल पटेल व मयूर धांडिया के साथ मिलकर यह स्वदेशी कांपैक्ट आक्सीजन सिलिंडर तैयार किया है। यह केन अब आम आदमी तक पहुंचने लगा है। अभी तक इस प्रकार के केन विदेश से आते थे। जो केन हमारे देश में बनते भी थे उसमें आक्सीजन की मात्रा बेहद कम रहती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *