Friday, May 10, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

67 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, कंपनियों ने शुरू की तैयारी

नोएडा। इस वर्ष नोएडा में 67 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए कंपनियां धरातल पर उतर चुकी है। इन कंपनियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में भूमि आवंटन किया गया था।

इस दौरान प्राधिकरण की सभी श्रेणियों में कुल चार लाख 82 हजार 801 वर्गमीटर जमीन 414 कंपनियों को आवंटित की गई। इससे प्राधिकरण को कुल 3456 करोड़ का राजस्व मिलेगा और 20 हजार 783 करोड़ का निवेश होगा।

इतनी कंपनियों को प्राधिकरण ने दी जमीन

औद्योगिक क्षेत्र में 59 कंपनियों को दो लाख 21 हजार 898.37 वर्गमीटर जमीन का आवंटन किया। इससे प्राधिकरण को 570 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। वहीं 3500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। लगभग 17 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

इसी तरह संस्थागत में आठ आवंटन 26 हजार वर्गमीटर जमीन पर किए गए। इससे 130 करोड़ रुपये का राजस्व और 283 करोड़ रुपये का निवेश के साथ 2172 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं ग्रुप हाउसिंग के लिए चार कंपनियों को 77 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई।

इससे 635 करोड़ का राजस्व और 3600 करोड़ रुपये का अनुमनित निवेश होगा। करीब 2950 लोगों को रोजगार मिलेगा। कामर्शियल में सर्वाधिक 45 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें 49 कंपनियों को 95 हजार 764 वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई। 1495 करोड़ रुपये का राजस्व और 13400 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

फंक्शनल सर्टिफिकेट के लिए करेंगे आवेदन

प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक बीते पांच वर्ष में जिन कंपनियों को भूमि आवंटन किया गया है, इनमें से अधिकांश का निर्माण पूरा हो चुका है या अंतिम चरण में है। इकाई शुरू करते ही कंपनियां प्राधिकरण में फंक्शनल सर्टिफिकेट के आवेदन करेंगी।

आने वाले कुछ दिनों में 10 हजार 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं जिन कंपनियों के साथ करार हुआ है, इनके क्रियाशील होते ही करीब 67 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *