लोकसभा चुनाव से पहले ही लागू हो जाएगा सीएए’, गृह मंत्री का आया बड़ा एलान
नई दिल्ली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को 300 से ज्यादा सीट मिलेंगी। जबकि, राजग (एनडीए) 400 से ज्यादा सीट हासिल करेगा। आम चुनाव के नतीजों पर कोई संशय की स्थिति नहीं है। यहां तक कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को भी अहसास हो गया है कि उन्हें फिर से विपक्ष में बैठना होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ये बातें शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।
चुनाव से पहले देश में सीएए लागू हो जाएगा’
नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) पर अमित शाह ने कहा कि चुनाव से पहले इसे लेकर अधिसूचना आ जाएगी। इस संबंध में नियम जारी करने के बाद इसे लोकसभा चुनाव से पहले ही लागू किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि सीएए किसी के लिए भी नागरिकता छीनने का कानून नहीं है। हमारे मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा है। भड़काया जा रहा है। सीएए केवल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना करने के बाद यहां आए हैं। यह किसी की भारतीय की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है।
Related posts:
'राजनीतिक विवाद खड़ा करना है याचिका का मकसद', केंद्र ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति मामले पर SC में द...
प्रधानमंत्री किसान योजना की 8वीं किस्त इस तारीख को होगी जारी, जानिए किन लोगों को नहीं मिलेगा इसका ला...
दीपिका ओमान में 8 माह से बंधक, वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार, बोली- ये लोग मुझे दूसरी जगह बेच दें...