Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः अवैध मादक पदार्थ/शराब व पशु तस्करों पर टूट रहा पुलिस का कहर, बैग में छिपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा रहे 8.529 किग्रा अवैध गांजा बरामद. गांजा की तस्करी करने वाले 02 शातिर तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे……

चकिया, चंदौली। एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध व अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आशुतोष तिवारी क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार व उनके द्वारा गठित टीम ने 10 फरवरी को वनभीषमपुर जंगल मे सेमरही बाबा मंदिर के पास से समय 08ः35 बजे अभियुक्त जितेन्द्र चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया जनपद चन्दौली व अरविन्द चौहान पुत्र रामलोचन चौहान निवासी ग्राम सुनडेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को 8.529 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ करने पर अभियुक्त जितेन्द्र चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवास व अरविन्द चौहान पुत्र रामलोचन चौहान ने बताया कि संतोष यादव पुत्र राजाराम यादव उर्फ राजा के साथ मिलकर हम लोग बिहार के भालू बुढ़न गाँव से गांजा लाकर पुडिया बनाकर घूम घूमकर इधर के क्षेत्रो मे ऊंचे दामो पर बेचते है। जिससे हम लोगो को काफी मुनाफा होता है। जिसे हम लोग आपस मे बराबर.2 बांट लेते है। यह काम हम लोग काफी दिनो से करते है। पुनिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से 8ण्529 किग्रा गांजा, एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी बरामद किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *