Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः धूमधाम से मनाया सीटी मान्टेश्वरी ने वार्षिकोत्सव, मुख्य अतिथि चेयरमैन ने कहा……

धूमधाम से मनाया सीटी मान्टेश्वरी ने वार्षिकोत्सव

चकिया, चंदौली। सीटी मान्टेश्वरी ने गुरुवार को अपना वार्षिकोत्सव नगर स्थित आदित्य पुस्तकालय के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुति दी, वहीं अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि किया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात छात्राओं ने गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त हरियाणवी, राजस्थानी और पंजाबी डांस पर छात्राओं ने सराहनीय प्रस्तुति देकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए सबसे बड़ी जरूरत कड़ी मेहनत की है। मेहनत के आधार पर हम हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं इसलिए पढ़ाई के दौरान मेहनत करें। सरकार बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए हर सुविधा मुहैया करा रही है इसलिए बेटियां को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। वहीं विशिष्ठ अतिथि सीओ आशुतोष तिवारी ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने से बच्चों का बौद्धिक व शारीरिक क्षमता का विकास होता है। जिससे वह अपने आप को मजबूत कर सकें। शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का छात्र जीवन में बेहद जरुरी है। इस दौरान अफरोज, कैलाश जायसवाल, अजय राय, अनिल सिंह, मंगला राय, सुधाकर कुशवाहा सहित शिक्षक व अभिवावक मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *