Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट: खोदना था पांच फीट तालाब, कर डाला 15 फीट खनन, माफिया को बेच दी मिट्टी

मेरठ। नगर निगम की तालाबों की खुदाई की योजना ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। अब्दुल्लापुर गांव में नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदार की सांठगांठ से तालाब मानक के विपरीत 15 फीट गहरा खोदकर खनन शुरू कर दिया गया। इतना ही नहीं मिट्टी खनन माफिया को बेच दी गई। अब जब ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत की तो मिट्टी खरीदकर तालाब का भराव शुरू किया गया है।

15वें वित्त के तहत नगर निगम ने एक करोड़ 86 लाख की लागत से शहर में 10 तालाबों की खुदाई और उसके सौंदर्यीकरण की योजना तैयार की। इसमें वार्ड-17 के अब्दुल्लापुर गांव में तालाब के लिए 86 लाख का बजट तैयार किया गया। आठ दिन पहले 800 वर्ग मीटर तालाब की खुदाई का काम शुरू किया गया। योजना के तहत तालाब पांच फीट गहरा खोदा जाना था, लेकिन ठेकेदारों ने तालाब 15 फीट खोदकर मिट्टी का खनन शुरू कर दिया। इतना ही नहीं मिट्टी खनन माफिया को बेच दी।

वहीं, ग्रामीणों ने तालाब में खनन की शिकायत जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और मुख्यमंत्री से की। आक्रोश जताते हुए तालाब का काम रुकवा दिया। मामले की जांच शुरू हुई। इसके बाद एक खेत से मिट्टी खरीदकर तालाब की भराई शुरू की गई।
तालाबों की खुदाई और सौंदर्यीकरण होना है
महानगर में अब्दुल्लापुर, गोलाबढ़, जैनपुर, जाहिदपुर, लिसाड़ी गांव मार्ग, माधवपुरम, फतेहउल्लापुर, तारापुरी, अंजुम पैलेस और अहमदनगर में तालाबों पर कब्जा हो चुका है। एनजीटी के निर्देशानुसार तालाबों की पांच फीट खुदाई होकर उनके किनारे पर सौंदर्यीकरण होना है। तालाब के चारों तरफ मिट्टी लगाकर पार्क बनाया जाएगा। पौधारोपण कराकर पर्यावरण का संदेश, लाइट और लोगों के घूमने के लिए सड़क निर्माण होगा। – नगर निगम के मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार
पार्षद बोले, जांच में खुलेगा भ्रष्टाचार
अब्दुल्लापुर के पार्षद गंगा प्रसाद का कहना है कि खुदाई के बाद अब उसका भराव क्यों कराया जा रहा है। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
मामला संज्ञान में आया है। कमिश्नर, प्रमुख सचिव नगर विकास और मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगा। नगर निगम में भ्रष्टाचार नहीं होगा, इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। – हरिकांत अहलूवालिया, महापौर
अब्दुल्लापुर में अवैध कब्जा हटाकर तालाब की खुदाई का काम चल रहा है। कुछ लोग बेवजह शिकायत कर रहे हैं। तालाब की खुदाई से निकली मिट्टी में अगर कोई खेल हुआ है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। – अमित पाल शर्मा, नगर आयुक्त

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *