Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म पर माल और अस्पताल बनाने की तैयारी, एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार होगा…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म 1366,33 मीटर पर पहुंचने वाले यात्रियों को अब अपनी आवश्यकताओं को पूरी करने के लिए स्टेशन से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। प्लेटफार्म पर कदम पड़ते ही लगभग सभी जरूरतें सामने होंगी। होटल में ठहराना हो या परिवार के साथ बैठक नाश्ता और खाना। खरीदारी हो या स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेना हो। गोरखपुर जंक्शन परिसर में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रेल मंत्रालय की पहल पर रेल भूमि विकास प्राधिकरण आरएलडीए ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर सहित गोंडा और छपरा स्टेशन का एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पीपीपी माडल पर होगा समग्र विकास

आरएलडीए ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पीपीपी माडल के आधार पर स्टेशनों के समग्र विकास की योजना पर कार्य करना शुरू कर दी है। रेलवे प्रशासन के सहयोग से स्टेशन परिसर, खाली भूमि, बनकर व गुजरने वाली ट्रेनों और आवागमन करने वाले यात्रियों के संख्या की समीक्षा की जाएगी। उनकी जरूरतों की पड़ताल के बाद विकास का खाका तैयार होगा। पीपीपी माडल से तैयार स्टेशन न सिर्फ विश्वस्तरीय दिखेगा बल्कि सुविधाएं भी उच्चस्तरीय होंगी। स्टेशन के गेट क्षेत्र की धार्मिकता, आध्यात्मिकता और पहचान का अहसास कराएंगे। मुख्य द्वार का ऐसा निर्माण होगा कि प्रवेश करते ही पूर्वांचल के माटी की खुशबू यात्रा से पहले ही मन मस्तिष्क को तरोताजा कर देगी। स्टेशन परिसर में ही ठहरने के होटल, माल, खानपान के लिए रेस्टोरेंट और मनोरंजन से संबंधित संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *