Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: यूपी के इस ज‍िले में 32 आवेदक पाए गए अपात्र, जांच में हुआ खुलासा

बिलसंडा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विकास खंड कार्यालय में वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 219 लोगों ने आवेदन किया। जांच के दौरान इनमें से 32 आवेदक अपात्र पाए गए। पात्र आवेदकों को योजना के तहत लाभ प्रदान किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग गांवों के कुल 219 आवेदकों ने अपने पंजीकरण कराए थे। जांच में 187 आवेदक पात्र मिले। सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) रणवीर सिंह के अनुसार कुल 32 आवेदक जांच में अपात्र पाए गए।

पहले से शादीशुदा या कम उम्र वालों ने भी क‍िया था आवेदन

जो अपात्र पाए गए, उनमें ऐसे आवेदक शामिल रहे, जिनका विवाह पहले ही हो चुका अथवा आयु कम पाई गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जो नए आवेदक अपने पंजीकरण करा रहे हैं। जांच के बाद पात्रता के आधार पर उन्हें अगले कार्यक्रम में योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *