Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी में अब घर बैठे होगी भूमि पैमाइश, DM-SDM के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, CM योगी ने दिए यह सख्त आदेश

89
हाल ही में नगर पंचायत चकिया द्वारा बढ़ाये गये टैक्स, शुल्क, किराया के प्रस्ताव का क्या आप समर्थन करते हैं

लखनऊ। Bhumi Paimaish UP : अब यूपी में भूमि पैमाइश के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह पीड़ित की शिकायत सुनकर तत्काल रूप से समस्या का समाधान करें। ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी पर शासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम ने कहा- अधिकारी पीड़ितों की भावनाओं का सम्मान करें

सीएम योगी ने अपने आवास पर समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पीड़ितों की भावनाओं की कद्र करें। अगर कोई व्यक्ति जमीन संबंधित मामलों को लेकर लगातार सरकारी अफसरों के चक्कर काट रहा है तो उसकी मनोदशा को समझें और तुरंत समस्या का समाधान करें।

सीएम की दो टूक- अब कोई गरीब चक्कर नहीं लगाएगा

सीएम योगी ने कहा कि पैमाइश के लिए कोई भी गरीब सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाएगा। एसडीएम-एडीएम और डीएम की जिम्मेदारी है कि पैमाइश की कार्यवाही तुरंत करें। पीड़ित, परेशान व्यक्ति की मनोदशा को समझें, उसकी भावना का सम्मान करें और पूरी संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *