28 साल की महिला का 14 साल के किशोर पर आ गया दिल, रचा ली शादी
हिमाचल, नई दिल्ली पूर्वांचल। पोस्ट न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के एक गांव में रहने वाली प्रवासी महिला ने आधी उम्र के किशोर से शादी कर ली। मामला पुलिस के पास पहुंचा। महिला थाना ऊना की पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला के विरुद्ध केस दर्ज (Case Registered against Women) कर लिया है और किशोर को उसके स्वजन के हवाले कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में बिहार की महिला ने बताया कि वह काफी समय से पति व चार बच्चों के साथ ऊना के एक गांव में रहती है।
