चोरों ने दारोगा को मारी गोली, सनसनीखेज वारदात से हड़कंप
पटना : बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मामला पटना के बेऊर थाना क्षेत्र का है जहां देर रात लगभग 2 बजे एक चोरी की घटना को अंजाम देने आए बदमाशों ने दारोगा पर ही फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस घटना में बेऊर में तैनात दारोगा फूलन राम जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक, अपराधियों की चलाई गोली दारोगा फूलन राम के बाएं बांह में लगी। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत इलाज किया, अभी दारोगा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दारोगा पर फायरिंग से हड़कंप
पूरे घटनाक्रम को लेकर एएसपी फुलवारी विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान बेऊर थाना क्षेत्र के कृष्ण बिहार कॉलोनी में एक टेलीकॉम टॉवर के पास से कुछ अज्ञात अपराधियों को पुलिस टीम ने भागते हुए देखा। गश्त कर रही टीम ने इन लोगों का भागते हुए पीछा किया। इसी दौरान भाग रहे एक अपराधी ने फायरिंग कर दी। अचानक गोलीबारी में बेऊर थाने में तैनात दरोगा फूलन राम को गोली लगी।
बेखौफ चोरों ने की वारदात
मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधियों की चलाई गोली दारोगा फूलन राम के बाए बांह में लगी है। तुरंत उन्हें डॉक्टर के पास लाया, जहां शुरुआती इलाज के बाद दारोगा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने भाग रहे अपराधियों में से 3 बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। हालांकि, 4 अपराधी अब भी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 कारतूस, एक पिस्टल और घटना स्थल से खोखा और चोरी किए गए बैटरी भी बरामद किए गए।
तीन बदमाश पकड़े गए, कई की तलाश जारी
पुलिस टीम पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है। जिससे उनके बाकी साथियों का पता चल सके। पुलिस टीम सीसीटीवी की जांच के साथ ही लगातार बाकी अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही।