Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

पति के परिवार में ही करना चाहती थी दूसरी शादी, ससुरालवालों ने किया मना तो आहत होकर महिला की आत्महत्या, जानें पूरा मामला……

नूंह। पुन्हाना क्षेत्र में फलेंडी गांव में शुक्रवार को देर शाम एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पति की मौत हो चुकी थी। उसकी इच्छा थी कि दूसरी शादी पति के परिवार में रहने वाले युवक से हो, लेकिन परिवार के लोग तैयार नहीं थे। महिला के पिता ने शिकायत दी तो पिनगवां थाना पुलिस ने दो महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

फकरुद्दीन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी शबनम शादी साल 2020 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार, मेवली गांव के रहने वाले इकरार के साथ हुई थी। जिसने करीब छह महीने पहले पिनगवां कस्बे में पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर जान दी थी।

ससुरालवालों ने शादी से किया मना

पिता का कहना है कि पति की मौत के बाद उनकी बेटी ने अपने मायके में चार महीने दस दिन की इद्दत पूरी की थी। इद्दत पूरी होने पर मेवली गांव के लोग भी शबनम से मिलने फलेंडी गांव आए थे। जिन्होंने कहा था कि वह शबनम की शादी अपने दूसरे लड़के से कराएंगे। लेकिन जब दो महीने बीत जाने के बाद ससुराल वालों ने शबनम की शादी कराने से इनकार कर दिया तो उसने आहत होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

जांच अधिकारी मूलचंद ने बताया कि पिता की शिकायत पर मृतका की पहचान शबनम पुत्री फकरुद्दीन निवासी फलेंडी के रूप में हुई है। महिला ने पति की मौत के बाद उसी घर में दूसरी शादी नहीं होने के चलते महिला ने ये कदम उठाया।

पिनगवां पुलिस ने इस मामले में पिता की शिकायत पर रिजवान पुत्र वासिद, वासिद पुत्र रजाक, साहिना पत्नी वासिद व रजाक निवासी मेवली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *