Monday, April 29, 2024
नई दिल्ली

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हलाल मीट टेंडर जारी कर हिंदू भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

देहरादून। स्कूल की ओर से हलाल मीट का टेंडर जारी कर हिंदू भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में वेल्हम ब्वायज स्कूल प्रबंधन के खिलाफ डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बजरंग दल के विभाग संयोजक विकास वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि स्कूल में सभी धर्मों के छात्र पढ़ाई करते हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मतांतरण की लालसा से स्कूल कैंटीन में हलाल मीट की आपूर्ति के लिए टेंडर जारी किया। इससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का भय है।

इसके विरोध में बजरंग दल ने स्कूल का घेराव कर विरोध भी दर्ज कराया था। साथ ही चेतावनी दी कि यदि टेंडर की प्रक्रिया तत्काल निरस्त नहीं की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत के आधार पर स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को भड़काने व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

प्रतिष्ठित वेल्हम ब्वायज स्कूल की ओर से मेस के लिए हलाल मीट व पोल्ट्री प्रोडक्ट का टेंडर जारी करने पर बजरंग दल के कार्यकर्त्‍ताओं ने स्कूल परिसर में बीते मंगलवार को हंगामा काटा था। कार्यकर्ताओं ने सुबह हास्टल की तरफ का गेट खुलवाकर जबरन स्कूल के अंदर घुसे और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस भी स्कूल पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्त्‍ताओं को समझाने का प्रयास किया तो वह प्रधानाचार्य को बुलाने की जिद पर अड़ गए। इसके लिए कुछ कार्यकर्त्‍ता धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल में सभी संप्रदाय के छात्र पढ़ते हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मेस के लिए हलाल मीट का टेंडर जारी किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन के पास बीते वर्षों के मेन्यू में झटका मीट परोसे जाने का रिकार्ड नहीं है। इससे प्रबंधन की धार्मिक मतांतरण की लालसा प्रतीत होती है। उन्होंने टेंडर को जल्द रोकने की मांग की। इस बीच स्कूल की तरफ से कोई पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो कार्यकर्त्‍ता बाहर आ गए और स्कूल के दूसरे गेट पर हंगामा करने लगे। यहां गार्ड ने गेट नहीं खोला। इस पर कुछ कार्यकर्त्‍ताओं ने गेट को चढ़कर पार करने की कोशिश की। हंगामा बढ़ने पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य महेश कांडपाल वार्ता के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य 29 जुलाई को आएंगी। कार्यकर्त्‍ता टेंडर के संबंध में उन्हीं से वार्ता कर सकते हैं।

उप प्रधानाचार्य का कहना था कि छात्रों और स्टाफ के लिए हलाल व झटका दोनों तरह के मीट स्कूल की मेस के मेन्यू में शामिल हैं। तीन दिन हलाल और तीन दिन झटका मीट उपलब्ध कराया जाता है। इनके सप्लायर भी अलग.अलग होते हैं। स्कूल हलाल मीट का विज्ञापन पूर्व में जारी कर चुका हैए जबकि झटका मीट के लिए विज्ञापन शनिवार को जारी किया जाएगा जिससे किसी को आपत्ति न हो।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *