Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

अजब गजबः रिश्वत नहीं मिली तो पुलिस विभाग के बाबू ने 105 दारोगा को बना दिया दो साल जूनियर…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। गोरखपुर में पुलिस कार्यालय के बाबू ने 39 दारोगा को जहां एक साल जूनियर बना दिया वहीं 105 ऐसे लोग है जो अपने बैचमेट से दाे साल पीछे हैं। साथ में ट्रेनिंग करने वाले दारोगा जिनका तबादला दूसरे जिले में हुआ वह भी सीनियर बन गए हैं। शिकायत करने पर एसएसपी ने फाइल तलब की तो बाबू ने उन्हें घुमा दिया। शिकायत मिलने पर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने इसकी जांच शुरू करा दी है।

मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने शुरू कराई जांच, मुख्यालय को लिखा पत्र

मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी गौरव राय कन्नौजिया ट्रांसपोर्टनगर चौकी प्रभारी अवधेश मिश्र सूर्य विहार चौकी प्रभारी विकास सिंह खोराबार थाने में तैनात रविसेन यादव सहित कई ऐसे दारोगा हैं जिन्होंने 2015 में ट्रेनिंग की और अन्य जिलों में आमद किए उन्हें 2015 बैच का पीएनओ एलाट हुआ। जबकि इनके साथ ट्रेनिंग करने वाले बक्सीपुर चौकी प्रभारी सर्वेश राय पादरी बाजार चौकी प्रभारी दीपक सिंहए हरनही चौकी प्रभारी मनीष यादव अखिलेश कुमार बेनीगंज चौकी प्रभारी बबलू सोनकर धर्मशाला चौकी प्रभारी धीरेन्द्र राय आजाद चौक प्रभारी विशाल उपाध्याय घनश्याम सिंह यादव जिनको गोरखपुर जिला मिला वे अपने साथियों से दो साल जूनियर हो गए।

नौसढ़ चौकी प्रभारी को 17 और 39 को मिला 18 बैच

गीडा के नौसढ़ चौकी प्रभारी अनूप तिवारी 2017 बैच के दारोगा हैं। ट्रेनिंग के बाद उन्होंने देवरिया जिले में आमद कराया तो 2017 बैच मिला। जबकि साथ में ट्रेनिंग करने वाले रिजवान अहमद विजय यादव अखिलेश त्रिपाठी अरुण सिंह रवि राय धमेंद्र चौबे और रविंद्रनाथ चौबे सहित 39 दरोगा ने गोरखपुर में आमद कराया तो 2018 बैच का पीएनओ जारी कर दिया गया।

एक ही बैच के दारोगा को सीनियर और जूनियर बनाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जा रही है। नियमानुसार इसे ठीक कराया जाएगा। . दिनेश कुमार पी एसएसपी

मुकदमो के सुनवाई की सामान्य तिथि निर्धारित

उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जनपद न्यायाधीश दुर्ग नरायन सिंह ने पांच जून से 18 जून तक नियत सिविल व फौजदारी के मुकदमो की सुनवाई के लिए सामान्य तिथि घोषित की है। आदेश के अनुसार पांच सात आठ नौ दस व 11 जून को सिविल व फौजदारी के जिन मुकदमो की सुनवाई होने वाली थी। वह अब आगामी सात आठ नौ 12, 13 व 14 जुलाई को क्रमश होगी। इसी तरह 14, 15, 16, 17 व 18 जून को जिन मुकदमो की सुनवाई होनी थी। अब 15, 16, 19, 20 व 22 जुलाई को क्रमश सुनी जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *