Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

100 बीघा फसल राख, दमकल व‍िभाग ने जारी किए ये हेल्‍पलाइन नंबर, अब किसानों को करेगा जागरूक…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। एक मार्च से चल रहे फायर सीजन में अबतक छोटे बड़े करीब 500 अग्निकांड शहरी और ग्रामीण इलाकों में हो चुके हैं। बीते 15 दिनों में ग्रामीण इलाकों में हुए अग्निकांडों में सबसे अधिक नुकसान गेहूं की फसल को हुआ है। फायर सीजन में फसलों को बचाने के लिए अब अग्निशमन विभाग गांवों में जागरूकता अभियान चलाएगा। यह जानकारी चीफ फायर अफसर विजय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी फायर अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह अग्निकांड के दौरान अथवा ऐसे गांवों में जाकर किसानों को अग्नि सुरक्षा के लिए जागरूक करेंगे।

खेतों के आस पास सिगरेट अथवा बीड़ी कतई न पीएं।
किसान गेहूं कटाई के दौरान अथवा खेत में काम करते समय बीड़ी अथवा चिलम पीने के लिए खलिहान में कंडी जलाकर न रखें।
हो सके तो किसान खलिहान में माचिस ही न लेकर जाएं।
गांवों में खाना बनाने के बाद महिलाएं चूल्हे की आग को पूरी तरह से पानी डालकर बुझा दें। उसकी राख को बाहर मैदान में न फेंके। क्योंकि इससे चिंगारी के कड़ उड़कर खलिहान में पहुंच जाते हैं।
खलिहान में टंकियों में पानी भरकर रखें।

आग लगने पर तत्काल यहां दें सूचना

पुलिस कंट्रोल रूम: 112
हजरतगंज फायर स्टेशन 9454418642
आलमबाग फायर स्टेशन 9454418648
इंदिरानगर फायर स्टेशन 9454418650
सरोजनीनर फायर स्टेशन 9454418656
चौक फायर स्टेशन 9454418644
पीजीआइ फायर स्टेशन 9454418646
बीकेटी फायर स्टेशन 9454418652
गोमतीनगर फायर स्टेशन 9454418658

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *