Saturday, May 11, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

पीपीई किट खरीद में फर्जीवाड़ा उजागर, जाली दस्तावेजों से इतने करोड़ की धोखाधड़ी…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। राजधानी में पीपीई किट खरीद में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। यूपी मेडिकल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड के नाम का दुरुपयोग कर जालसाजों ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए नौ करोड़ 62 लाख 90 हजार 726 रुपये की धोखाधड़ी की है। कार्पोरेशन की ओर से सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। पानीपत के मेसर्स महादेव एक्सपोर्ट के प्रतिनिधि ने आठ फरवरी को गोमतीनगर पुलिस से शिकायत की थी। कंपनी का कहना था कि कार्पोरेशन के लेटर हेड व अधिकारियों के हस्ताक्षर से पीपीई किट की मांग की गई थी।

गोमती नगर पुलिस ने कंपनी की ओर से उपलब्ध कराए गए दस्तावेज की जांच के लिए कार्पोरेशन से संपर्क किया। इस पर सामने आया कि आपूर्ति क्रय के आदेश पर महाप्रबंधक का हस्ताक्षर है। जो कार्पोरेशन के अस्तित्व में ही नहीं है। जालसाजों ने ई.मेल आइडी में भी फेरबदल किया था। छानबीन में पता चला कि फर्म ने निगम की ओर से निकाले गए एक टेंडर में प्रतिभाग किया था। हालांकि तकनीकी कारणों से फर्म पहले चरण में ही निविदा से बाहर हो गई थी। फर्म की ओर से प्रस्तुत दस्तावेज से पता चला कि पीपीई किट सप्लाई सीएचसी गोमतीनगर, आरएमएलआइएमएस विभूतिखंड, यूपी एमएससीएम वेयर हाउस रायबरेली रोड एसजीपीजीआइ वेयर हाउस के पास की गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *