Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में 18 को पहुंचेगा झांसी से चला रथ यात्रा, करेगा नगर भ्रमण……बैठक कर बनाई गई रणनीति…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। नगर के पूर्वी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में साहू समाज चकिया की एक आवश्क बैठक संतोष गुप्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। वहीं 17 सितंबर को झांसी से निकली जगन्नाथ स्वामी, मां करमा साहू राठौर जनजागृति रथ यात्रा के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा किया गया।

इस दौरान साहू समाज के नगर अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता व जनपद के प्रभारी संतोष गुप्ता ने संयुक्त रुप से बताया कि 17 सितंबर को शाम को बबुरी पहुंचेगा। जहां समाज द्वारा स्वागत स्तकार किया जायेगा।

 

 

जिसके उपरांत 18 सितंबर की सुबह बबुरी से रथ यात्रा चकिया नगर होते हुए शहाबगंज, चंदौली, मुगलसराय होते हुए अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना होगा। यह रथ यात्रा 8 सितंबर को झांसी से निकला है। जो प्रदेश के 75 जिलों में भ्रमण कर समाज को जागरुक करेगा। इसका समापन 25 नवंबर को लखनऊ में रमाबाई मैदान मंे होगा। जहां समाज की ओर से प्रदेश भर के साहू समाज के लोग आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे। यह रथ यात्रा चकिया नगर में भ्रमण करेगा। जिसमें समाज के सभी लोग अवश्य रुप से प्रतिभाग कर रथ यात्रा को सफल करते हुए उसे आगे की ओर रवाना करने में सहयोग करें।

साहू चौपाल के पूर्वांचल उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि संगठन में सभी लोगों का सहयोग समाज के प्रति हमेशा रहना चाहिए। समाज सभी को साथ लेकर चलता है। आज हमारा समाज शैक्षिक व राजनैतिक दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। यह बड़े ही खुशी की बात है कि हमारे चकिया नगर के सम्मानित समाज के लोग 50-50 रुपये मासिक इकठ्ठा कर रहे हैं। यह इकठ्ठा हुई धनराशि समाज के गरीब, असहाय, लोगों के मदद में काम आयेगी। इस दौरान कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता फौजी, महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता, पूर्व सभासद रमाशंकर गुप्ता, शिवरतन गुप्ता, शिवानंद गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, राजन गुप्ता, बलिराम गुप्ता, राजकिशोर, प्रभुनारायण गुप्ता, उमेश गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता, शिक्षक सुजीत गुप्ता, नंदन गुप्ता, सोनू गुप्ता सहित अन्य लोग रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *