चकिया के इस गांव के प्रधान के भाई को मारकर हत्या,, यहां मिला शव,, मिलते ही पहुंची सीओ
चकिया चंदौली।।
आज सुबह चकिया कोतवाली के जंगल सपही के पास खेत में केरा गांव प्रधान मुन्ना चौहान के भाई जयवंत 30 का शव मिला। चेहरे पर गम्भीर छोटे लगे हुए थें। वहीं मोटर साइकिल खेत के किनारे मिला। इसी बीच किसी उनके परिजन को सूचना दिया। उधर सूचना मिलते सीओ प्रीति त्रिपाठी सहित चकिया कोतवाली व शहाबगंज थाने की फोर्स पहुंच गई ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य कार्रवाई में जुट गई।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपी।
वहीं आईपीएफ प्रवक्ता अजय राय ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कङी कार्रवाई कि किया मांग
Related posts:
उत्तर प्रदेश में सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती के पदों पर दिव्यांगों के लिए आरक्षण की नई व्यवस्था ला...
चंदौली से सटे यहां पुलिस के सामने ही गूंजा सिर धड़ से जुदा का नारा, वायरल होने पर खलबली, गिरफ्तारी क...
बहन की शादी के लिए लड़का देखने घर जा रहे सिपाही को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, तीन साल पहले हुई ...