Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली DM ने इन गांवों ग्राम सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का दिया निर्देश, निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर …..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। शनिवार को पोषण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कन्वर्जेंस की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण से संबंधित समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अवशेष आगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य अविलंब पूरा कराए जाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र के सिलाप व लेंटर लेवल तक निर्माणाधीन समस्त आंगनबाड़ी केंद्र अभिलंब पूर्ण करा लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कार्य आरंभ होने व पूर्ण होने के फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से रखे जाएं। इसमें लापरवाही किसी भी प्रकार की बर्दाश्त नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने चहनियां विकास खंड के पकड़ी, मुल्लापुर व फूलपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई एजेंसीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि कंप्लीट भवनों की सूची बनाकर 03 दिन के अंदर प्रस्तुत करें। ताकि क्रॉस चेकिंग कराकर गुणवत्ता व मानक की जांच की जा सके। चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका को मानक के अनुसार विकसित करें। इसमें लापरवाही न बरतें अन्यथा विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सैम एवं मैम बच्चों की पोषण की कार्यवाही अभियान चलाकर कराएं जनपद में कोई बच्चा कुपोषित न रहे इसके लिए ठोस रणनीति बनाते हुए अभियान चलाकर कार्रवाई किया जाए इसमें बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सभी संबंधित विभाग समन्वय बनाकर प्रभावी कार्यवाही करें। अति कुपोषित बच्चों को आवश्यकतानुसार पोषण पुनर्वास केंद्र में अवश्य भर्ती कराकर उनके इलाज एवं पोषण की कार्रवाई कराएं।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डी सी एन आर एल एम जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार, जिला पंचायत राज अधिकारी परियोजना अधिकारीगण खंड विकास अधिकारी नियमताबाद व संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *