Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत मेधावी व प्रतिभावान छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। समाज कल्याण विभाग से संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जनपद के मेधावी व प्रतिभावान छात्रों के लिए सरकार की ओर से निःशुल्क कोचिंग की सुविधा की गई। इसके तहत पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया साथ ही संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 7348626909 भी जारी किया गया था कि छात्र छात्रा निशुल्क कोचिंग के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए जगहण्जगह पंपलेट भी लगाए गए हैं ताकि छात्रों को पंजीकरण कराने में कोई परेशानी ना हो।
प्रदेश सरकार मेधावीए प्रतिभा और लगनशील समाज के सभी वर्ग के छात्रण्छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए वाराणसी स्थित राजकीय संत रविदास आईएएस पीसीएस पूर्व प्रशिक्षण प्रशिक्षण संस्थान बड़ा लालपुर वाराणसी में ऑनलाइन वह क्लासरूम शिक्षण की सुविधा की गई है।गरीब परिवार के बच्चों के लिए बड़ा सम्बल है। अभ्युदय सिविल सेवाए जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की चाह रखने वाले युवाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की है। इसमें कोई भी युवा जो सिविल सेवाए नीटए जेईईए बैंकिंगए टीईटी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस खास पहल का लाभ ले सकता है। इस अभिनव कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर आदि तो उपलब्ध होंगे ही। ऑफलाइन क्लास में आईएएस और पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएसए आईपीएसए आईएफएस वन सेवाए पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। जबकि एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्राचार्यए उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल द्वारा गाइडेंस मिलेगी। यही नहींए नीटए जेईईए बैंक पीओए एसएससी और टीईटी आदि परीक्षाओं के लिए भी कक्षाएँ चलेंगी। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिभावान छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। जल्द ही जनपद में भी इसकी व्यवस्था की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *