चकिया: रात के अंधेरे में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता……..लतीफशाह रोङ के समीप निबिया ढाल से…..2 को किया, चार को साथ में किया बरामद
चकिया, चंदौली।
स्थानीय कोवताली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नगर से सटे पुरानी चकिया पहाड़ी के रास्ते बेलावर गांव की तरफ होते हुए बिहार गोवंशी पशुओं को ले जाते समय लतीफशाह रोड़ पर निबिया ढाल के पास चार गोवंशी पशुओं को गुरुवार की सुबह दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बेलावर गांव के दो पशु तस्कर अमजद व जावेद नाई को गायों को कोवताली लाया। जहां विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कस्बा चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह, कांस्टेबल प्रदीप यादव, सतेन्द्र कुमार, शिवकेश यादव शामिल थे।