Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्टेट सभागार में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों से संबंधित की बैठक…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को कलेक्टेªट सभागार में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों से संबंधित बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गौशालाओं में साफ.सफाई चारा.पानी ठण्ड से बचने के लिए आवश्यक प्रबन्धए नियमित जाॅच एवं दवाओं का समुचित प्रबन्ध रखा जाय। इसमें कहीं भी लापरवाही न हो। निराश्रित पशुओं को इच्छुक पशुपालकों को हैण्डओवर करें और उनको सरकार द्वारा दी जा रही भरण.पोषण के रूप में 3600 रूपये भी प्रतिमाह भेजी जाय। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी को आवश्यकतानुसार अतिरिक्त गौ शालाओं हेतु जमीन चिन्हित करवा लेनें के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नामित पशुचिकित्सक प्रतिदिन गोेवंश स्थल का भ्रमण करते रहे कोई पशु ठंण्ड से बिमार न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। ठंण्ड के मौसम को देखते गो.आश्रय स्थल पर चाक.चैबंद व्यवस्था दुरूस्त रखा जाय कोई पशुओं की ठंण्ड से बिमार या मरने की सूचना न आये। जिलाधिकारी ने नेकनामपुर आश्रय स्थल में तार से बाउण्ड्री करने के निर्देश दिये। सभी पशुओं का टीकाकरण व जीयों टैगिंग शत.प्रतिशत करा लिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सकों को प्रतिदिन आश्रय स्थल का विजिट करने के निर्देश दिये। पशुओं के लिए चारा पर्याप्त मात्रा में रखा जाय। साथ ही चारा के बजट की व्यवस्था के लिए पहले से ही डिमान्ड कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कठौरी में चहारदीवारी बनवाने का कार्य किया जाय। वही नालियां टूटी रहने की जानकारी पर फौरन ठीक करा लेने के निर्देश दिये। कांजी हाउस नौगढ़ में पानी एवं साफ.सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण डा. आरके मिश्रा भोलेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *