Tuesday, May 20, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया- नगर में पुलिस के साथ 16 टीमों ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 1.89 लाख की हुई वसूली , 21 की बिजली किया गुल….64 का बदला गया नया….

चकिया, चंदौली।

 अधिशासी अभियंता अरबिंद कुमार के नेतृत्व में सोमवार को बिजली विभाग व बिजलेंस की 16 टीमों ने नगर में सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली बकायादारों व अवैध कनेक्शनधारियों में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग व बिजलेंस की टीम ने बिजली चोरी करने के मामले में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बड़े बकायादारों से 1.89 लाख राजस्व वसूल किया। 

इस दौरान अधिशासी अभियंता अरबिंद कुमार ने बताया कि विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम के अन्तर्गत अधिक लाईन हानियों वाले चिन्हित क्षेत्रों में विद्युत चोरी रोकने व राजस्व प्राप्ति में वृद्धि के लिए नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में 16 टीम गठित कर 334 परिसरों को चेकिया गया। जहा ऊर्जा खपत के सही मापन व विश्लेषण के लिए स्मार्ट मीटर लगाया गया। उसके साथ 23 उपभोक्ताओं पर अधिक भार का उपभोग पाया गया जिन पर कुल 34 किलो कि०वा० भार बढ़ाया गया। 

वही 18 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन करने के साथ 64 उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर लगाया गया। 6 उपभोक्ताओं के खराब विद्युत मीटर बदले गए। 21 उपभोक्ताओं पर बकाया धनराशि 10.86 लाख था। उनका संयोजन विच्छे किया गया। साथ ही बड़े बकायदारों से 1.89 लाख धनराशि जमा कराने के साथ सात व्यक्तियों के विरुद्ध बिजली चोरी में प्राथमिकी दर्ज कराया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव, अमर सिंह पटेल, संतोष कुमार, मिथिलेश बिंद, अवर अभियंता सुनील कुमार, अमित शेखर, राजकुमार, दीपक दास, मो. शाहिद, बिनोद कुमार, उपेंद्र कुमार, संजू कुमार, मनोज, रवि, जयप्रकाश डीएमआर मनीष, शमशेर आदि मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *