चंदौली – प्रयास लाया रंग वाराणसी मंडल में जनपद चंदौली जिला रहा पहले स्थान पर…….. विभाग ने 6 करोड़ का किया वसूली, बनारस दूसरे, गाजीपुर चौथे व जौनपुर तीसरे स्थान पर रहा,, आगे भी चलेगा अभियान
एक महीने में एआरटीओ के नेतृत्व में चले अभियान के तहत हुआ 96 प्रतिशत वसूली
6 करोड़ का विभाग ने किया राजस्व वसूली
एआरटीओ के नेतृत्व में विभाग का शानदार प्रदर्शन
वाराणसी जनपद रहा चौथे स्थान पर
चंदौली।
जनपद में एआरटीओ सर्वेश गौतम के नेतृत्व में विभाग राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया रहा है। शासन से अप्रैल माह में मिले लक्ष्य के सापेक्ष जनपद वाराणसी मंडल में अन्य जनपदों को पछाड़ते हुए पहले स्थान रहा। विभाग ने 96 प्रतिशत वसूली कर नया रिकार्ड बनाया। 6 करोड़ से अधिक की वसूली अप्रैल माह किया गया। दूसरे स्थान पर गाजीपुर जनपद ने 91.85 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर जनपद जौनपुर ने 91.50 की राजस्व वसूली किया। इस बार वाराणसी जनपद 90.99 प्रतिशत की राजस्व वसूली करते हुए अप्रैल माह में चौथे स्थान पर रहा।
आपको बता दें कि परिवहन विभाग की ओर से सभी जिलों को राजस्व वसूली का लक्ष्य अप्रैल माह में मिला था। इसी के तहत एआरटीओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई कर जनपद में विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत चंदौली जनपद में 6 करोड़ की राजस्व वसूली करते हुए वाराणसी मंडल में पहले स्थान पर रहा। विभाग ने 96 प्रतिशत की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष किया।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष अप्रैल माह की तुलना में चंदौली ने लक्ष्य प्राप्ति ने 11.35 प्रतिशत की वृद्धि की है। वहीं दूसरी तरफ लक्ष्य मुकाबले वाराणसी में 10. 50 प्रतिशत, जौनपुर जिले ने मात्र 3.13 राजस्व वसूली में बढ़ोत्तरी किया। राजस्व बढ़ोत्तरी के मामले में गाजीपुर जनपद चौथे स्थान पर रहा। जहां अप्रैल 2024 के सापेक्ष इस बार – 1.64 प्रतिशत कम वसूली बढ़ोतरी में हुआ। तब भी गाजीपुर जनपद राजस्व वसूली में वाराणसी मंडल में दूसरे स्थान पर रहते हुए लक्ष्य के सापेक्ष 91.85 की वसूली किया। वहीं वाराणसी जनपद लक्ष्य के वसूली करने में चौथे नम्बर पर रहा।
इस संबंध में एआरटीओ सर्वेश गौतम ने बताया कि अधिकारियों की ओर दिये गये लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। भविष्य में भी राजस्व बढ़ोतरी का पूरा प्रयास किया जाएगा। वाहनों का टैक्स नहीं भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। विभाग द्वारा अपील किया जा रहा समय से सभी वाहन स्वामी टैक्स जमा करें।
Related posts:
सांसद और विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, गांव में लगाए पोस्टर्स......प्रवेश को प्रतिबंधि...
चंदौलीः विधायक पर हमलावर हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव, एक बार फिर लगाया बड़ा आरोप, अपना भविष्य संवारने क...
पूर्वांचल की सूरत बदल देगा कम्हरिया घाट पुल, 20 लाख लोगों को मिलेगा लाभ. पांच जिलों को मिलेगा वैकल्प...