Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

पूर्वांचल की सूरत बदल देगा कम्हरिया घाट पुल, 20 लाख लोगों को मिलेगा लाभ. पांच जिलों को मिलेगा वैकल्पिक मार्ग…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। बेलघाट क्षेत्र में सरयू जी नदी पर बने कम्हरिया घाट पुल ने गोरखपुर से अंबेडकर को सीधे जोड़ दिया है। सरकार ने सेतु की साैगात दी तो यातायात सुगम हो गया। पहले बेलघाट के लोगों को अंबेडकर नगर जाने के लिए बड़हलगंज व आजमगढ़ होकर जाना पड़ता था। उन्हें 60 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी। इतना ही नहीं इस पुल के बन जाने से गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी 80 किमी कम हो गई है। समय के साथ ईंधन की भी बचत होगी। इससे 20 लाख की आबादी लाभान्वित होगी और इस पुल के चालू हो जाने से अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या जाने के लिए लोगों को वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा। इस पुल के निर्माण की मांग को लेकर नागरिकों ने 2013 में जल सत्याग्रह किया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *