Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली – जनपद के क्लाइमेट स्मार्ट गांव में पहुंचे 4 जिलों के 112 ग्राम पंचायत अधिकारी…………देखा विकास कार्यों को, प्रधान व सचिव ने अनुभव किया शेयर,ADO पंचायत ने बताया, जिले में यह एक मात्र गांव है जो हुआ है चयनित

वाराणसी मंडल में नवनियुक्त 112 ग्राम पंचायत अधिकारियों ने देखा गांव के विकास कार्यों को

प्रधान व एडीओ पंचायत से हुई रुबरुह 

10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दौरान पहुंचे क्लाइमेट स्मार्ट गांव में 

चकिया, चंदौली।

स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत मवैया गांव में बुधवार को वाराणसी मंडल के गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली जिले में नवनियुक्त 112 ग्राम पंचायत अधिकारियों ने हुए विकास कार्यों का बारीकी से अध्ययन किया। विकास की गुणवत्ता को देख अधिकारियों से सवाल जबाव करते हुए जानकारी ली। इस दौरान ग्राम पंचायत संजय कुमार व प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल ने नवनियुक्त सचिवों को स्वागत करते हुए कहा कि सचिव के सहयोग से ही गांव में विकास कार्य सम्भव होता हैं। 

बता दें कि हाल में ही शासन ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे थें। जिसके बाद सचिवों का दस दिवसीय आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण कराया जा रहा हैं। उसी क्रम मंडल वार सचिवों ने जनपद के एक मात्र क्लाइमेट स्मार्ट गांव के लिए चयनित मवैया गांव में हुए विकास कार्यों को बुधवार को जाकर देखा। एसडीओ पंचायत एनडी तिवारी ने एक एक कर नवनियुक्त सचिवों को विकास कार्यों को दिखाया।

सर्वप्रथम सचिवों का स्वागत डाक्टर भीमराव अम्बेडकर मिनी सचिवालय पर किया गया। जिसके बाद सचिवों ने स्मार्ट स्कूल को देखा। छात्रों से भी मिलें। वही नवनियुक्त सचिवों ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन सम्बन्धित कराय गये कार्य रिसोर्स रिकवरी सेण्टर (आर०आर०सी०), व्यक्तिगत शौचालय, अन्त्येष्टि स्थल, बहुद्‌देशीय पंचायत भवन् ग्राम पंचायत में स्थापित कॉमन सर्विस सेण्टर (सी०एस०सी०), सामुदायिक शौचालय एवं ग्राम पंचायत में रखे जाने वाले महत्वपूर्ण अभिलेख आदि को भ्रमण दौरान देखा।

इस गांव ग्राम पंचायत के सचिव सौरभ कुमार, अखंड प्रताप सिंह, बीसी संजय, सुनीता, नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप, शशांक, अशोक, रतिनेश, संदीप मौर्य, राहुल, सुनील, नरेंद्र सिंह यादव सहित 112 सचिव मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *