Monday, April 29, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

पकड़ी गयी नकली नोट छापने की फैक्ट्री, हजारों रुपये के फर्जी नोट बरामद……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। फिरोजाबाद के रामगढ़ थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने सोमवार सुबह जगजीवन नगर में नकली नोट छापने की फैक्ट्री पकड़ी। मास्टर माइंड समेत तीन आरोपितों के कब्जे से हजारों रुपये नकली और असली नोट, प्रिंटर मशीन और अन्य सामान बरामद किया गया। चार महीने से अधिक समय से दो हजार और पांच सौ रुपये के नकली नोट छापे जा रहे थे। ये देखने में हूबहू असली लगते थे।

एसएसपी आशीष तिवारी ने एसपी सिटी कार्यालय में बताया कि मकान में नकली नोट छापने की सूचना पर सुबह 7.40 बजे रामगढ़ थाने की पुलिसए एसओजी और सर्विलांस टीम पहुंची तो तीन लोग नकली नोट छापते मिले। तलाशी लेने पर उनके पास से 53, 900 नकली रुपये, 9ए130 रुपये असली, नकली नोट चला कर अर्जित किए गए 58 हजार रुपये, नोट पर लगने वाली महात्मा गांधी की मुहर, 71 पेपर जिसके एक तरफ दो हजार रुपये के प्रिंट छपे थे, प्रिंटर, सफेद स्याही की पेन, हरे.सफेद रंग की सैलो टेप और अन्य सामान बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए युवकों ने अपने नाम कमल प्रताप निवासी जगजीवन नगर, सैलई रामगढ़, रामवीर निवासी राजा का ताल टूंडला और कुलवेंद्र उर्फ कुल्लू उर्फ विकास सिकेरा मटसेना बताया। नकली नोट इस तरह बनाए जाते थे कि कम पढ़े.लिखे लोग असली और नकली नोट में फर्क नहीं कर पाते। आरोपित हर महीने करीब 50 हजार रुपये के नकली नोट बाजार में खपाते थे। वार्ता के समय एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी अभिषेक कुमार श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर रामगढ़ हरवेंद्र कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *