अचानक बजी BJP विधायक के फोन की घंटी, कॉल रिसीव करते ही दिखी एक महिला; बना लिया अश्लील वीडियो…….दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसपी बताकर ठगों ने विधायक को धमकाया और रुपये मांगे, दर्ज हुआ मुकदमा
मथुरा, लखनऊ पूर्वांचल पोस्ट न्यूज।
वीडियो कालिंग करके महिला का अश्लील वीडियो दिखाकर ठगों ने बलदेव के भाजपा विधायक पूरन प्रकाश का महिला को देखते हुए अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद ठगों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसपी बनकर विधायक को धमका दिया और उनसे रुपये मांग लिए। विधायक ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करके छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है।
बलदेव के भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने बताया, वह छह बार से विधानसभा सदस्य हैं। उनका मोबाइल नंबर विधानसभा में भी अंकित हैं। सात जनवरी को वह लोक लेखा समिति की बैठक में भाग लेने के लिए वह लखनऊ में सरकारी आवास पर थे।
रात साढ़े नौ बजे एक अंजान नंबर से आई कॉल
रात साढ़े नौ बजे एक अंजान नंबर से वाट्सएप काल आई। विधायक ने फोन को रिसीव कर लिया। वीडियो कालिंग में सामने से एक महिला के अश्लील चित्र दिखाई दिए। उन्होंने फोन को काट दिया। आठ जनवरी को उनके पास फिर अंजान नंबर से फोन आया।
उन्होंने रिसीव किया तो सामने से कोई दिल्ली क्राइम ब्रांच का खुद को एसपी बताते हुए कहा कि उनका महिला मित्र के साथ वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। नौ जनवरी को फिर उनके पास अंजान नंबर से फोन आया है।
क्या बोले भाजपा विधायक?
विधायक ने बताया, वह राजनैतिक व्यक्ति हैं। किसी के द्वारा साजिश कर छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया, मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
Related posts:
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्टेट सभागार में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों से संबंधित की बैठक.....
सनसनीखेज वारदात, प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर घर बुलाया, फिर परिजनों ने काट दिया युवक का प्राइवेट पा...
पल्लवी पटेल के समर्थन में डिंपल और सांसद जया आज करेंगी प्रचार......... पूजा के लिए भी मैदान उतरकर कर...