Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

जो जेल में आठ माह से बंद हैै उसे हवा में लग गयी वैक्‍सीन की दूसरी डोज और मिला गया सर्टिफिकेट, अब जांच शुरू…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अलीगढ़। चंडौस में स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामले के अनुसार आठ माह से युवक अलीगढ़ जेल में बन्द है। वह इस स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं गया। बावजूद इसके वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज उसके पास आ गया। यहां तक कि सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो गया।

बीते आठ महीने से जेल में बंद है युवक

क्षेत्र के गांव सूरजपुर निवासी मुनेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा दीपक 28 वर्ष पिछले करीब आठ माह से एक मामले में जिला कारगार में बन्द है। उसे वैक्सीन की सिर्फ पहली डोज लगी है। जिसका सर्टिफिकेट भी दो दिन पूर्व ही डॉउनलोड करके उसके पास पहुंचाया गया है। लेकिन 21 जनवरी को उन्हें दीपक के वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाए जाने का मैसेज मिला। जब उन्होंने इसका सर्टिफिकेट डॉउनलोड करके देखा तो सर्टिफिकेट में वैक्सीन लगाने का वाले का नाम राम शरण भारद्वाज लिखा है और जगह चंडौस सीएचसी का दर्शाया गया है। जबकि युवक 8 माह से जेल में है। बिना सेकेंड डोज लगाए ही उन्हें यू आर वैक्सीनेटेड का सर्टिफिकेट जारी कर देने से युवक के पिता ने चिंता जाहिर करते हुए डीएम से शिकायत करने की बात कही है। वहीं डिप्टी सीएमओ व प्रभारी सीएचसी प्रभारी चंडौस डॉ खानचंद ने इसे ऑपरेटर की गलती बताया है और कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *