Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशबरेली

स्कूल फर्जी तरीके से कराता था छात्रों का दाखिला, अब दर्ज होगी एफआइआर……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बरेली। कक्षा आठवीं की मान्यता पर फर्जी तरीके से स्कूल में बारहवीं तक की पढ़ाई कराने की शिकायत मिलने के बाद जब पिछले माह विभाग की ओर से जांच बैठी तो हर साक्ष्य आरआर इंटरनेशनल स्कूल काले कारनामों को सामने लाता रहा। छात्रों से मोटी रकम लेकर उनका दाखिला और पास कराने के साथ ही मानक के अनुरूप कक्षाएं संचालित न कराने के साक्ष्य सामने आए। हाल ही में जांच अधिकारी की ओर से डीआइओएस को रिपोर्ट सौंप दी गई। इस पर उन्होंने स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कराने के साथ ही एफआइआर कराने के आदेश दिए हैं।

दरअसल आरआर इंटरनेशनल स्कूल के ही पूर्व छात्र ने कुछ महीने पहले डीआइओएस कार्यालय पहुंच स्कूल संचालक के खिलाफ मोटी रकम लेकर प्रवेश कराने की शिकायत की गई थी। मामले की पुष्टि के लिए राजकीय हाईस्कूल इनायतपुर की प्रधानाध्यापिका कुसुम लता को जांच सौंपी गई। जांच शुरू हुई तो एक के बाद एक नए साक्ष्य सामने आए। जिन्होंने स्कूल संचालक को दोषी ठहराया। जांच अधिकारी द्वारा स्कूल पहुंचने पर गांव के कुछ और विद्यार्थी भी वहां आ गए और बताया कि स्कूल संचालक विरेंद्र कुमार शर्मा ने अपने स्कूल में पैसे लेकर दाखिला कराया और बोर्ड परीक्षा अन्य स्कूल में कराई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *