देवर ने किया भाभी का हत्या , आधी रात को मारी गोली..देवर हुआ फरार, मौके पर पहुंचे SP
लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
मैनपुरी जिले में देवर ने विधवा भाभी का कत्ल कर दिया। मामला थाना भोगांव क्षेत्र के गांव चंदरपुर का है। बताया गया है कि जमीन के विवाद को लेकर आरोपी ने रविवार की रात भाभी की गोली मारकर हत्या की। वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी देवर भाग गया। सोमवार की सुबह एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
भोगांव क्षेत्र के गांव चंदरपुर निवासी सीता देवी (32) के पति प्रवीण की करीब 6 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। घर में जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। ससुर सीता को जमीन नहीं दे रहे थे। रविवार की रात को जमीन के विवाद को लेकर देवर प्रशांत ने सीता को गोली मार दी। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर वहां से भाग गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी विनोद कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। आरोपी देवर की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रहीं हैं। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Related posts:
चकिया : नौकरी चाहिए तो इस दिन पहुंचे चकिया ब्लाक,, आ रही है 50 से ज्यादा कम्पनियां......…रोजगार प्रा...
यहां पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की हुई मौत, हार्ट अटैक से हुआ........ कई जिलों में पुलिस अलर्ट, डीए...
ओम प्रकाश बने प्रदेश अध्यक्ष, बधाईयों का तांता, संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव करुंगा प्रयास-नवन...