Sunday, May 12, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

भूकंप से दहशत, झटकों से गिरे 20 मकान…. 100 में आई दरार, डर से महिला ने छत से लगाई छलांग……

 

महाराजगंज। नेपाल धाडिंग जिले के ज्वालामुखीय ग्रामीण नगर पालिका 5 खारी में रविवार सुबह करीब 7ः39 बजे भूकंप के चार झटकों से गोरखा सहित काठमांडों के आसपास के इलाकों में दशहत है। लोग घरो से निकल कर बाहर आ गए। दशहरा के पर्व की तैयारी में जुटे लोग भूकंप के कारण काफी दहशत में हैं। ललितपुर, धाधिनग, गोरखा, रसुवा काठमांडू घाटी समेत आसपास क्षेत्रों में लोग दशहत में हैं।

एक नहीं तीन बार हिली नेपाल की धरती

रविवार सुबह 7ः39 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का झटका धाडिंग, गोरखा, रसुवा, काठमांडों घाटी समेत आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। इसके बाद सुबह 8ः00 बजे, 8ः28 बजे और 8ः59 बजे क्रमशः 4.2, 4.3 और 4.1 तीव्रता के भूकंप आया, जिनका केंद्र खारी और सल्यंतर था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप के बाद खारी, मैदी और सल्यांतर के लोग भाग खड़े हुए। मैदी के स्थानीय निवासी सीताराम अधिकारी के मुताबिक, खारी के कुमालटारी में जमीन फट गई है। 20 मकान गिर गए करीब 100 मकानों में दरारे आ गई है। सुबह सबसे पहले बड़ा झटका लगा। स्थानीय लोगों में काफी दहशत है।

भूकंप से एक महिला घायल

धाडिंग में आए भूकंप में गोरखा की एक महिला घायल हो गई। पूजा के बर्तन धोते समय भूकंप आने पर वह दो मंजिला मकान की छत से कूद गई, जिससे वह घायल हो गई। गोरखा नगरपालिका 3 की 30 वर्षीय सरस्वती थापा नरेश्वर भोगतेनी घायल हो गईं।

पुलिस इंस्पेक्टर शेखर खड़का ने बताया कि घायल थापा को गोरखा अस्पताल में सामान्य उपचार के बाद चितवन के पुराने मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गोरखा के बोरलांग और फ़ुज़ेल में भी कुछ घर भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप माप एवं अनुसंधान केंद्र के प्रमुख लोकविजय अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 7ः39 बजे 6.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *