Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: शिलापट्ट को लेकर मचा बवाल, शिलापट्ट का विधायक ने नहीं किया लोकार्पण…….काटा फीता, बदला जायेगा शिलापट्ट, ऐतिहासिक ठाकुर बाग में जिला पंचायत ने लगाया था टीनसेड व ब्रेंच

 

चकिया, चंदौली ‌।
काशी राज परिवार द्वारा स्थापित वार्ड नम्बर 7 में ऐतिहासिक ठाकुर बाग में राम मंदिर परिसर में जिला पंचायत चंदौली द्वारा टीन सेड व ब्रेंच लगवाया गया था। आज शाम विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य छत्रबली सिंह लोकार्पण करने पहुंचे। लोकार्पण दौरान जब पता चला कि शिलापट्ट पर वार्ड के सदस्य सहित अन्य का नाम न होने के कारण बवाल मच गया। विधायक ने शिलापट्ट का लोकार्पण नहीं किया। फीता काट कर शुभारंभ किया गया‌। सूत्रों की मानें तो शिलापट्ट बदला जायेगा। शिलापट्ट को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की। यह खबर पूरे चकिया फैल गई। सभासद रवि गुप्ता कार्यक्रम से दूरी बना रहे थे‌। फोन आने पर पुनः कार्यक्रम में आए। इस दौरान चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, भाजपा महामंत्री उमाशंकर सिंह, नागेश पांडेय सहित पार्टी व गणमान्य लोग मौजूद रहे ‌

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *