Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

बसपा ने झांसी सीट से घोषित प्रत्याशी को किया निष्कासित……

लखनऊ पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।

LokSabha Elections: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार बंद हो गए हैं. अब मतदातों को वोटिंग का इंतजार है. लेकिन उससे पहले झांसी सीट पर बसपा पार्टी का बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जिससे यूपी राजनीति में बड़ी हलचल पैदा कर दी है. दरअसल, बसपा ने अपनी झांसी सीट से घोषित प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके साथ ही उनका झांसी से टिकट भी काट दिया है. कुशवाहा को बीते कुछ दिन पहले ही बसपा ने अपना प्रत्याशी चुना था. इसके साथ ही बसपा जिलाध्यक्ष समेत कई सारी पदों पर फेर बदल किया गया है. इसकी जानकारी नए बनाए गए जिलाध्यक्ष बीके गौतम ने एक पत्र के माध्यम से दी है।

आपको बता दें कि, झांसी में बसपा ने हाल ही में अपना प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन बुधवार को पार्टी ने राकेश कुशवाहा को झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से बाहर कर दिया. उन पर पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप लगाया गया है. वहीं, झांसी का बसपा जिलाध्यक्ष भी बदल गया है. पार्टी के इस कदम को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है. इसके साथ ही चर्चा चल रही है कि बसपा अब किसे चुनाव में उतारेगी ? झांसी के पूर्व जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार को भी पद से हटा दिया गया. नए जिलाध्यक्ष बीके गौतम ने पदभार ग्रहण किया है, जिन्होंने पत्र जारी कर इस बदलाव की सूचना दी है.

बसपा जिलाध्यक्ष ने दी ये जानकारी

इसकी जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष बीके गौतम ने पत्र के माध्यम से बताया है कि,” प्रत्याशी राकेश कुशवाहा पर अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप थे. इस संबंध में उन्हें चेतावनी भी दी गई थी. पार्टी ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए. इसको देखते हुए पार्टी की ओर से राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. अब वह पार्टी के प्रत्याशी नहीं होंगे.”

9 अप्रैल को बसपा ने कुशवाहा को चुना था प्रत्याशी

राकेश कुशवाहा बरुआ को बसपा ने 9 अप्रैल को झांसी में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में उम्मीदवार घोषित किया था. पार्टी को उम्मीद थी कि झांसी सीट पर कुशवाहा समाज के मतदाताओं का बहुमत मिलेगा, लेकिन कुशवाहा को प्रत्याशी बनाने के बाद से ही पार्टी में विवाद होने लगा था. इसके अलावा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार अभियान भी सक्रिय नहीं था. ऐसे में पार्टी ने प्रत्याशी को निष्कासित करने का फैसला लिया.

पार्टी सुप्रीमो मायावती को एक गुट की ओर से उम्मीदवार को लेकर उपजे असंतोष और विरोध का पता चला है. बसपा ने फिलहाल झांसी सीट पर कोई नया उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. बसपा बुंदेलखंड के मुख्य को-आर्डिनेटर लाला राम अहिरवार ने बताया कि राकेश कुशवाहा बरुआ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और बी के गौतम को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *