Monday, May 13, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः श्रद्धालुओं का तांता, मातारानी के जयकारे से गूंजा समूचा नगर, विधायक व चेयरमैन ने किया उद्घाटन, पानी, बिस्कीट, टाफी व अन्य…..नगर में जगह-जगह…..

चकिया, चंदौली। शनिवार को सप्तमी के दिन पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता पूरे दिन लगा रहा और भीड़ में मातारानी का जयकारा भी गूंजता रहा।

वहीं गांधी पार्क तिराहे सहित नगर के विभिन्न स्थानों पर व्यापार मंडल व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा सहायतार्थ शिविर लगाकर मेला में भूले भटके लोगों को राह दिखाने का कार्य किया गया। गांधी पार्क स्थित सहायतार्थ शिविर का उद्घाटन विधायक कैलाश खरवार व नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।

सहायतार्थ शिविर उद्घाटन के दौरान विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा में सहायतार्थ शिविर लगाकर भूले भटके लोगों को राह दिखाने का कार्य किया जाता है। यह पूरी तरह सराहनीय कार्य है। मैं आगे भी इच्छा जताऊंगा की व्यापार मंडल द्वारा इसी तरह अनवरत प्रत्येक वर्ष सहायता शिविर लगाकर लोगों की मदद करने में कामयाब हो।

वही नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि नगर के कई सामाजिक संस्था सहित व्यापार मंडल द्वारा जगह, जगह सहायतार्थ शिविर लगाकर भूले भटके लोगों को राह दिखाने का कार्य किया जाता है, जो पूरी तरह सराहनी है। ऐसे कार्य करने वालों पर माता रानी की कृपा अवश्य बनती है। वहीं शिविर स्थलों सहित नगर में जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गई थी। बच्चों में टाफी, बिस्कीट भी बांटे गये।

इस दौरान विधायक कैलाश आचार्य, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, सभासद रवि गुप्ता, नागेश पांडेय, अश्वनीश दूबे, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरबिंद मोदनवाल, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल, नीरज गुप्ता, विनोद केशरी, कौशल केशरी, सेराज अहमद, दिनेश कौशधन, परितोष गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे‌ ‌अन्य लोग रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *