सभी बीडीओ/एडीओ पंचायत समय से ऑफिस में बैठकर सरकार की योजनाओं में लाएं अपेक्षित प्रगति*
*सभी ग्रामों में अभियान चलाकर बेहतर हो सफाई व्यवस्था* जिलाधिकारी
*मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान देकर निर्माण कार्य में बेहतर प्रगति सुनिश्चित हो*
*मॉडल ग्राम पंचायतों को बनाने हेतु सभी बीडीओ/एडीओ पंचायत बेहतर रणनीति तैयार कर मूलभूत सुविधाओं को स्थापित करने हेतु तेजी से करें कार्य* जिलाधिकारी
*पंचायती राज विभाग एवं ग्राम विकास विभाग बेहतर तालमेल बनाकर करें कार्य*
*सभी ग्राम पंचायतों में खेलकूद की जमीन चिन्हित कर युवा मंगल दल के लोगों को सौप जाए
चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी निखिल टी. फुडे की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने
सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में घोर शिथिलता बरतने पर बीडीओ नियामताबाद को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचाएं इसके लिए संबंधित अधिकारी डोर-टू-डोर मिलकर तेजी से कार्य करें। स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट के अंतर्गत स्वच्छ शौचालयों की निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों द्वारा आवेदन का जांच करते हुए शौचालयों का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित हो।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत निर्मित शौचालयों के रेट्रोफिटिंग सर्वे एवं सर्वे उपरांत प्राप्त लक्ष्य का प्रगति विवरण कम रहने पर सकलडीहा, शहाबगंज, धानापुर, नौगढ़ व चकिया की प्रगति कम रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 के निर्धारित प्रक्रियाओं व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 अंतर्गत उदीयमान, उज्जवल एवं मॉडल ग्राम बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। गंगा किनारे ग्रामों की शासन के मंशानुरूप बेहतर कार्य सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को कहा कि त्योहारों के मद्देनजर सभी ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर नाली सफाई, झाड़ियों की कटाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए प्रतिदिन संबंधित लोगों से कार्यों का रिव्यू किया जाए। सभी ग्राम पंचायत में खेलकूद के लिये जमीन चिन्हित करते हुए मनरेगा कन्वर्जेंस से खेलकूद मैदान को बेहतर ढंग से डेवलपमेंट किया जाए। साथ ही युवा मंगल दल के लोगों से उपयोग में लाने हेतु बताया जाए। इसे प्लेग्राउंड के नाम से जाना जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा कन्वर्जेंस से सभी ब्लॉकों में दो-दो गौशालाओं का निर्माण की प्रगति में तेजी लाया जाना सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेहनत से कार्य करें बेहतर परिणाम लाएं।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायतगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
About The Author
Post Views: 1,009