Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

गांजा तस्करी करते हुए दरोगा साथी संग पकड़ा गया….

गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस का दरोगा रविंद्र कुमार शुक्ला जो लखनऊ के ओमनगर आलमबाग का रहने वाला है जो समन सेल में तैनात था इस से पहले वो जिला महाराजगंज में भी तैनात रह चुका है अपने साथी संग चरस तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। उसके पास से शाहपुर पुलिस ने 33 किलो अवैध चरस बरामद किया है। दरोगा अपने साथी संग नेपाल से चरस मंगवाकर उसे यहां तस्करों को सप्लाई करता था। जबकि उसका साथी कुलवीर सिंह तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड कॉलोनी का रहने वाला है।

दोनों एक अटैची और एक पिट्ठू बैग में चरस भरकर स्कूटी से सप्लाई करने जा रहे थे। तभी असुरन पुल के पास पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। वही शाहपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर शशि भूषण राय ने बतया की वो अपने साथी हमराहियों संग गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गैंग चरस की सप्लाई करने नक्को बाबा शाह की मजार से होते हुए असुरान की तरफ जाने वाला है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी शुरू कर दी। तभी एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को आते देख जैसे ही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, वे भागने लगे। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने जब अटैची और पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें गांजा मिला। पुलिस ने गांजा अपने कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दरोगा रविंद्र सिंह के पास से बरामद गांजा का वजन 10.490 किलोग्राम और कुलवीर सिंह के पास बरमद गांजा का वजन 22.500 किलोग्राम है। पुलिस ने बरामद गांजा को जब्त कर लिया।पूछताछ के दौरान रविंद्र शुक्ला ने पुलिस को बताया, वो यूपी पुलिस में दरोगा है और अभी गोरखपुर पुलिस के समन सेल में तैनात है। इससे पहले वो महाराजगंज जिले में भी तैनात रहा है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नेपाल से गांजा मंगाकर यहां स्कूटी से तस्करों को सप्लाई करते हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *