Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली : कस्बे में चरमराई बिजली व्यवस्था व्यापारियों ने विरोध जलूस निकालकर किए नारेबाजी , सोमवार तक नहीं हुआ तो

कमालपुर, चंदौली । पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क

स्थानीय कस्बा मे विगत सप्ताह भर से विद्युत व्यवस्था चरमराई । भीषण गर्मी मे बिजली पानी से आजीज होकर ब्यापारियों ने शनिवार के दिन पूरे कस्बा में जलूस निकाल कर भ्रमण किया । जलूस पंचायत भवन के सामने रोड से इकट्ठा होकर पूरे कस्बे मे बिजली की दूर ब्यवस्था के खिलाफ जिलाप्रशासन मुर्दाबाद , विद्युत विभाग मुर्दाबाद तथा सरकार के विरोध मे जो सरकार पानी बिजली दे न सके वह सरकार निक्क्मी हैं जैसे नारा लगाते हुए पूरे कस्बा में का आक्रोश प्रकट किए।
विरोध प्रदर्शन पंचायत भवन से चलकर अन्दर बाजार होकर मेन रोड से होते हुए हीरो मोटर साईकिल शोरूम तक गया । पुनः वापस लौट कर पंचायत भवन पर सभा कर मीटिंग समाप्त हुई।
 जिसमे व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने सभी भुक्त भोगियों को कहा की आज हमारा अभी ट्रायल था यदि विद्युत विभाग की नीद नही खुली चुनौती तो सोमवार से हमारी आर पार की लड़ाई होगी । समय रहते हुए जिला प्रशासन विद्युत विभाग बिजली समस्याओ को दुरुस्त नहीं किया तो आगे और भारी आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।
मौके पर महामंत्री मनोज अग्रहरी, कोषाध्यक्ष अशोक मौर्य,  इमरान बी.डी.सी.,अरविंद सेठ, धीरज तिवारी, निकेश जायसवाल, पुमपुम दुवे , अशोक अग्रहरी, अमीत गुप्ता, शलीम., नीरज वर्मा, संतोष अग्रहरी, नागेन्द्र अग्रहरी, बाबू पिंटू विश्वकर्मा, अंशू, कुंदन वर्मा आदि।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *