Monday, May 13, 2024
उत्तर-प्रदेश

तैनात इंस्पेक्टर रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार, घूस के सात हजार रुपये बरामद

मुरादाबाद/लखनऊ

एंटी करप्शन ब्यूरो बरेली की टीम ने मुरादाबाद क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर वली मोहम्मद को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अफसरों ने आरोपी के पास से सात हजार रुपये भी बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

ओ एंटी करप्शन श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि संभल जिले के निवासी विजेंद्र सिंह ने रजपुरा थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद कार्रवाई की गई। एंटी करप्शन टीम आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर बरेली ले गई है। इसकी विवेचना डीआईजी मुरादाबाद ने क्राइम ब्रांच को सौंप दी है।

विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर वली मोहम्मद ने चार लोगों के नाम मुकदमे में बढ़ाए थे। वह इनकी गिरफ्तारी के लिए सात हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे। विजेंद्र सिंह की शिकायत पर टीम ने इंस्पेक्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले विजिलेंस बरेली की टीम ने 26 सितंबर को श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष भारती को पेट्रोल पंप मालिक से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

पंप संचालक दीपक जिंदल से यह रकम पंप के निरीक्षण में मिलीं कमियों को रिपोर्ट से बाहर करने के एवज वसूल रहा था। विजिलेंस बरेली के एएसपी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि मूंढापांडे थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दीपक जिंदल का रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड नाम से पेट्रोल पंप है।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष भारती ने पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया था। पंप पर मिली कमियों का अपनी रिपोर्ट में उल्लेख करते हुए पंप संचालन पर आपत्ति लगाई थी।

पहले भी घूसखोरी में पकड़े गए हैं अधिकारी और कर्मचारी

  • 28 जून 2023 को बिजली विभाग का क्लर्क शरद भटनागर तीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • 06 अप्रैल 23 भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कांठ तहसील के राजस्व निरीक्षक धर्मवीर सिंह को रंगे हाथ पकड़ा  – 24 जून  2023 एंटी करप्शन की टीम ने बिलारी में गन्ना विकास परिषद के कार्यालय में गन्ना सुपरवाइजर जगदीश सिंह को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा।
  • 11 नवंबर 2022 एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एडीओ पंचायत कुलदीप को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा।
  • 14 दिसंबर 2022 को चकबंदी विभाग के लिपिक यशवंत सिंह को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *