Saturday, May 18, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

जाग न होती तो पूरे परिवार को मार डालते बदमाश, दीवार से मिले इन सबूतों ने साफ किए खतरनाक मंसूबे……

शाहजहांपुर। मीरानपुर कटरा के बाजार घेर मोहल्ला निवासी सुधीर गुप्ता के घर में आरोपी दीवार को फांदकर घुसे थे। उनके पैरों के निशान भी पुलिस को दीवार पर मिले हैं। माना जा रहा है कि बदमाश आधी रात में छत पर चढ़ गया था। अगर जाग न होती तो पूरे परिवार को जान से मारने के बाद आराम से लूटपाट की घटना को अंजाम देते।

पुलिस की पूछताछ में स्पष्ट हो गया कि सपा नेता सरताज खां की हत्या शाहबाज और शहरोज ने की थी। वहां भी लूट का प्रयास किया था। वह आलोक के घर में भी ऐसा ही करना चाहते थे। बताया जाता है कि रात में छत पर किसी के होने की आहट भी परिजनों को हुई थी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। परिजनों के गहरी नींद में जाने के बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। आलोक नहीं जागता तो परिवार के लिए बड़ा खतरा हो जाता था।

परिजन बोले घर में सो रहा था शहरोज

उधर आलोक गुप्ता की हत्या के बाद मौके पर पकड़े गए आरोपी शाहबाज ने मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले शहरोज का नाम लिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे भी घर से गिरफ्तार कर लिया था।

शहरोज के बड़े भाई अफरोज ने बताया कि सुबह छह बजे पुलिस घर में घुस आई थी। पूरे घर की तलाशी ली। इसके बाद शहरोज को साथ लेकर चली गई। अफरोज ने बताया कि डर के कारण वह थाने भी नहीं जा पा रहे हैं। घर में पिता अली हसन मां हुस्न बानो बड़ा भाई फिरोज है। अफरोज के मुताबिक शाहबाज और शहरोज की दोस्ती थी।

सपा नेता सरताज की हत्या से पहले धोखाधड़ी के एक मामले में शाहबाज के साथ अफरोज का नाम सामने आने पर उसने शहरोज की जमकर पिटाई की थी और घर से निकाल दिया था। इसके बाद शहरोज काम के सिलसिले में जयपुर चला गया था।

20.22 दिन पहले बाबा नूर हसन की तबीयत काफी खराब होने पर शहरोज को बुलाया गया था। शहरोज की कायस्थान मोहल्ले में ही बाल काटने की दुकान है। अफरोज के मुताबिक शहरोज शाम तक अपनी दुकान पर ही था। रात में आकर घर में सो गया था।

आलोक के पिता ने एनकाउंटर को सही ठहराया

बेटे की अंत्येष्टि के बाद सुधीर गुप्ता ने पुलिस द्वारा बदमाश शाहबाज का एनकाउंटर किए जाने को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सही काम किया है। शेष आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।

व्यापारियों ने नहीं खोलीं अपनी दुकानें

शाहबाज के एनकाउंटर के बाद भी लोगों में गुस्सा है। बुधवार को व्यापारियों ने शाम तक अपनी दुकानों को नहीं खोला। व्यापारियों की दुकानों के शटर नहीं उठने के चलते लोगों को जरूरी सामान भी नहीं मिल सका।

असिस्टेंट प्रोफेसर की हत्या पुलिस हिरासत से भागा बदमाश ढेर

आपको बता दें कि शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा के मोहल्ला बाजार के एक मकान में मंगलवार तड़के घुसे बदमाशों ने असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता 36 की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। विरोध पर परिवार के छह लोगों को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। मौके से पड़ोसियों ने एक बदमाश शाहबाज को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। देर शाम न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाते वक्त दरोगा की पिस्टल छीनकर भागे शाहबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

आलोक गुप्ता शाहजहांपुर शहर के नजदीक सन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में कार्यरत थे। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे। आवाज सुनकर जागे आलोक को देखकर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। चाकू के कई वार होने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। चीख सुनकर अन्य परिजन भी वहां आ गए। बदमाशों ने आलोक की पत्नी खुशबू गुप्ता उर्फ सोनमए छोटे भाई प्रशांत गुप्ता उनकी पत्नी रुचि गुप्ता पिता सुधीर गुप्ता और आलोक की बेटी अंबिका 6 व बेटे 4 को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।

शाहजहांपुर के एक कॉलेज में थे असिस्टेंट प्रोफेसर

शोरशराबा होने पर मोहल्ले के लोग जाग गए। भागने की कोशिश कर रहे बदमाश शाहबाज को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि बाकी साथी भाग गए। पुलिस घायलों को सीएचसी और फिर बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल ले गई। वहां पहुंचने तक आलोक की मौत हो चुकी थी। व्यापारी सुधीर गुप्ता के पुत्र आलोक गुप्ता नेशनल हाईवे पर हाजी नगला गांव के पास सन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *