अपराधी बेखौफ, पूर्व मंत्री और उनके परिवार को बेहोश कर नौकर ने लूटा, सभी अस्पताल में भर्ती……..
पंजाब। लुधियाना में पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा के घर पर लूटपाट का मामला सामने आया है। वारदात को उनके नौकर ने ही अंजाम दिया है। घर पर पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा, उनकी पत्नी, बहन और एक नौकरानी मौजूद थी। रात में नौकर ने सभी को नशीला पदार्थ खिला वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद नौकर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पूर्व मंत्री समेत सभी को बेहोशी की हालत में लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व मंत्री का आवास पक्खोवाल रोड पर है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। जगदीश सिंह गरचा शिरोमणि अकाली दल शिअद की सरकार में मंत्री रहे हैं।
Related posts:
मैं जिंदा हूं, मरा नहीं हूं.....पानी पिला दो, शवों के ढेर में पड़े पीड़ित ने पकड़ा रेस्क्यू करने व...
मंदिर से गहने चुराकर Girlfriend को किए गिफ्ट... फिर प्रेमिका ने भी कर दिया गजब का काम; मामला जान चौं...
आहट के बीच बजा चुनावी बिगुल......... हुआ घोषणा,27 मार्च से होगा शुरू,, यहां होगा आठ चरण में........घ...