अपराधी बेखौफ, पूर्व मंत्री और उनके परिवार को बेहोश कर नौकर ने लूटा, सभी अस्पताल में भर्ती……..
पंजाब। लुधियाना में पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा के घर पर लूटपाट का मामला सामने आया है। वारदात को उनके नौकर ने ही अंजाम दिया है। घर पर पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा, उनकी पत्नी, बहन और एक नौकरानी मौजूद थी। रात में नौकर ने सभी को नशीला पदार्थ खिला वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद नौकर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पूर्व मंत्री समेत सभी को बेहोशी की हालत में लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व मंत्री का आवास पक्खोवाल रोड पर है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। जगदीश सिंह गरचा शिरोमणि अकाली दल शिअद की सरकार में मंत्री रहे हैं।
Related posts:
खुशखबरीः आया रिजल्ट , इतने लाख से अधिक छात्र हुए पास, 6149 छात्र छात्राओं की आई कंपार्टमेंट.....
यूपी में इन चार जिलों को छोड़कर अब पूरा प्रदेश कोरोना कर्फ्यू मुक्त, जानें कल से किन राज्यों में क्य...
10 साल की बच्ची से तीन लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामा के घर आई थी मासूम, बहलाकर ले गई महिला......