Tuesday, April 30, 2024
नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश पुलिस में Constable भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन 14 दिसंबर से

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस/पीएसी के पदों पर भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) के लिए अधिसूचना जारी की है। बोर्ड द्वारा मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 को जारी विज्ञापन (सं. कु.खि. 16/2023) के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 पदों और आरक्षी पीएसी के 174 पदों समेत कुल 546 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती खेल कोटे से की जानी है।

UP Police Recruitment 2024: आवेदन 14 दिसंबर से

उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटे से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया वीरवार, 14 दिसंबर से शुरू होनी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 1 जनवरी 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 400 रुपये है, जो कि सभी वर्गों व महिला उम्मीदवारों के लिए समान ही है।

UP Police Recruitment 2024: आवेदन से पहले जानें योग्यता

खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले तथा 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल स्पर्धा/चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया होना चाहिए। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *