Wednesday, May 15, 2024
Uncategorized

चकिया: 1914 से चली आ रही परंपरा का होगा निर्वाह, कौमी एकता का प्रतीक तीन-दिवसीय लतीफशाह मेला 20 से…….. कृष्ण जी के बरही पर एसडीएम आवास में होगा विराट।विषय मेरी माटी मेरा देश……, काहे कोहाय गईला बदरा…..,व्याकुल धरती करे पुकार कजरी…..

ऐतिहासिक तीन दिवसीय मेला 20 से
नगर पंचायत 21 को आयोजित करेगा विराट कजरी/लोकगीत प्रतियोगिता
22 को होगा दंगल
चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आजादी के पूर्व 1914 से चली आ रही परंपरा राष्ट्रीय एवं सद्भावना का प्रतिक तीन दिवसीय लतीफशाह मेले का आगाज इस वर्ष 20 सितंबर को होगा। भगवान कृष्ण के बरही के उपलक्ष्य यानि मेले के दूसरे दिन आदर्श नगर पंचायत चकिया द्वारा ऐतिहासिक परंपरा का निर्वाह करते हुए इस बार भी विराट कजरी/लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन एसडीएम आवास में  वटवृक्ष के तले होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश खरवार व विशिष्ठ अतिथि डीएम, एसपी होंगे।
इसकी शुरुआत सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरातल पर 1914 से परंपरागत राष्ट्रीय एवं सद्दभावना का प्रतिक मेला शुरु हुआ था। विराट कजरी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार व विशिष्ठ अतिथि डीएम व एसपी होंगे। नगर पंचायत अभी से इसके तैयारियों में जुट गया है। बतादें कि इस बार विराट कजरी/लोकगीत प्रतियोगिता महोत्सव सरकार व भाजपा द्वारा व्यापक स्तर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को ध्यान में रखा गया है। प्रतियोगिता का पहला विषय मेरी माटी मेरा देश……, दूसरा काहे कोहाय गईला बदरा…..,व्याकुल धरती करे पुकार……कान्हा फिर से आवा ना……सिंधूरवा के तीत समझे लगगी….लागै रिसियाय गइले बदरा…रखा गया है।

 जारी पम्पलेट के अनुसार  ने बताया कि 20 सितंबर तक नगर पंचायत कार्यालय में विराट कजरी महोत्सव में भाग लेने वाले गायक अपना नामांकव अवश्य करा लें। प्रत्येक गायक पार्टी के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। निर्धरित 50 अंक हैं। 

साहित्य भाषा भाव सैली पर 20 अंक, गायिकी एवं प्रस्ततिकरण पर 15 व साजसज्जा पर 15 अंक रखे गये हैं। नगर  पंचायत की ओर से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गायकों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। वहीं सांत्वना पुरस्कार से भी गायकों को सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक गायक अपनी पार्टी के साथ प्रतिभाग करेंगें। विषय से एक गीत व एक गीत अपने मन से गायकों को प्रस्तृत करना है। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र लाल श्रीवास्तव एवं पत्रकार आशुतोष मिश्रा करेंगे। कार्यक्रम संयोजक अधिशासी अधिकारी कृष्णचंद्र व कजरी महोत्सव के संरक्षक एडीएम कुंदन राज कपूर हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *