Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशमऊ

घोसी उपचुनाव, सपा ने सीओ पर मुस्लिम मतदाताओं की आईडी छीनने का लगाया आरोप, डीजी बोले. सबकुछ सामान्य…..

मऊ। जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान भाजपा व सपा के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप.प्रत्यारोप का भी दौर जारी है।

सपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से सीओ विनीत सिंह को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। सपा ने आरोप लगाया है कि घोसी उपचुनाव में सीओ विनीत सिंह भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। वह मुस्लिम मतदाताओं का वोटर आईडी और आधार कार्ड छीनकर ले गए और वोट डालने पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं।

सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और निष्पक्ष चुनाव के लिए सीओ को तत्काल निलंबित करने की अपील की है।

स्पेशल डीजी बोले कानून व्यवस्था नियंत्रण में

प्रदेश के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि चुनाव आयोग के दिशा.निर्देशों के अनुसार पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। आयोग से हमें जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसका पालन किया जा रहा है। अभी तक हालात बिल्कुल सामान्य हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *