Thursday, April 18, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

यहां मतपेटी छीनने वाले 150 ग्रामीणों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। बड़ागांव स्थानीय थाना क्षेत्र के पिण्डरा विकास खण्ड के बूथ संख्या 311 प्राथमिक विद्यालय प्रसादपुर गांव में कल हो रहे मतदान के दौरान शाम लगभग 6ः30 बजे ग्रामीणों द्वारा मतपेटी लूटने और पथराव किए जाने के मामले में पीठासीन अधिकारी द्वारा डेढ़ सौ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सोमवार की शाम 6ः30 बजे मतदान के पश्चात चुनाव कर्मियों मतपेटी को सील कर बस में रखने जा रहे थे उसी दौरान प्रसादपुर गांव के ही लगभग डेढ़ सौ लोग मतदान कर्मियों को उपर पथराव करते हुए मत पेटी छीन कर भाग निकले ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव से पीठासीन अधिकारी हिमांशु पाल के सिर में गंभीर चोटें आई है। काफी खोजबीन के बाद पुलिस कर्मियों को मत पेटी मिली जिस का सील टूटा हुआ था। पीठासीन अधिकारी शशि कुमार ने बड़ागांव थाने में पथराव करने व मतपेटी छीनने वालों के विरुद्ध 147 186 188 323 326 353 समेत 171ग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *